डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने पालिका द्वारा पुराने हिमालय गेट( चोर पुलिया ) से लेकर सैनिक मोहल्ले तक 33 लाख की लागत से बनने वाली 500 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। Oplus_131072
सभासद राजेश भट्ट के संचालन में चले कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्र वासियों को वर्षों पुरानी सड़क की मांग चल रही थी, जो आज पूरी हो गई है। कहां कि बारिश के दिनों में क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सरकार ने लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है ताकि स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी ने कहा कि सभी क्षेत्रवासियों के प्रयास से सड़क निर्माण का कार्य आरंभ हो पाया है! जिससे अब क्षेत्र के लोगों को सड़क के गड्डों से निजात मिलेगी। पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरिता जोशी,सभासद राजेश भट्ट, सभासद राकेश डोभाल, सभासद प्रियंका मनवाल, सभासद ईश्वर रोथान, सभासद अरुण सोलंकी, हिमांशु राणा, राजेंद्र भंडारी, मस्तराम पवार, निखिल नेगी, विनीत मनवाल, लक्ष्मी देवी नौटियाल, रीना, राजेश्वरी चौहान, रोशनी देवी,भुनेश्वरी, पवित्र रेखा ममता प्रियंका पंत,शशि अमोला, ज्योति अमोला, चंद्र बल्लभ लखेडा, भारत गुप्ता आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे। verma doi