Blog
95 वर्षीय दाई माँ पूरण देई को शाल ओढ़कर किया सम्मानित।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बडासी ग्रांट में कांग्रेस सेवादल ने आयोजित किया कार्यक्रम।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बडासी ग्रांट में कांग्रेस सेवादल की जिला अध्यक्ष रेनू चुनारा द्वारा 95 वर्षीय पूरण देई को शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया । उन्होंने कहा कि बडासी ग्रांट की दाई माँ का कार्य बडे ही कुशलता पूर्वक किया पहले हाॅस्पिटल नजदीक ना होने के कारण घर पर ही गभऀवती महिलाओं की सरल एवं सामान्य डिलीवरी करवाई अब पूरण देई की उम्र 95 वर्ष हो गई है 70 वर्षों से महिलाओं की निस्वार्थ सेवा करती आई है जब स्वस्थ थी तब सबकी सेवा की अब अस्वस्थ है अब हमारा दायित्व बनता है कि हम उनकी सेवा करे। ऐसी दाई माँ को कोटि कोटि प्रणाम । सम्मान समारोह में अंजू चुनारा,निशा भारती, कंचन, राजबाला, रजनी,दीपिका,रितिका,राजेश्वरी,लक्ष्मी, सुनीता, बसन्ती, किरण लता आदि महिलाऐं सम्मिलित रही। verma doi