बिना अनुमति के डोईवाला में प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष्य निकाली जा रही शोभा यात्रा का हिंदूवादी संगठनों ने किया विरोध।
बिना अनुमति के डोईवाला क्षेत्र में निकाली जा रही शोभायात्रा को पुलिस प्रशासन ने रोका।



जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा निकले जाने की प्रशासन द्वारा कोई अनुमति नहीं दी गई थी। जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को मिली दर्जनों हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता डोईवाला के शुगर मिल तिराहे पर पहुंच गए। उन्होंने प्रशासन से बिना अनुमति लिए बगैर निकले जाने वाली शोभायात्रा का नारेबाजी कर विरोध किया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बिना अनुमति के निकली जा रही शोभायात्रा को रोक दिया। हिंदूवादी संगठन के नेता नरेश उनियाल ने कहा कि विक्ट्ररी इन क्राइस्ट चर्च, इंडिया से जुड़े कार्यकर्ता प्रशासन की बिना अनुमति के डोईवाला में शोभायात्रा निकल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संगठन के लोग डोईवाला की आसपास की बस्तियों में रहने वाले हिन्दू लोगों को विभिन्न सुविधाओं और पैसों का लालच देकर उनका धर्मांतरण कर रहे हैं। यह लोग उत्तराखंड प्रदेश में बड़े स्तर पर धर्मांतरण अभियान चला रहे हैं। जो कि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संगठन द्वारा से डोईवाला से भानियाला के तिराहे तक शोभायात्रा निकालने के लिए संगठन से जुड़े लोगों को बाहर से बुलाया गया था, जिसके चलते यह लोग इस क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस मौके पर शोभा यात्रा का विरोध करने वालों में बजरंग दल के सहसंयोजक अंकित राजपूत ऋषिकेश जिला समरसता प्रमुख जितेन्द्र राजपूत, विहिप के जिला मंत्री संतोष राजपूत, जिला गौ रक्षा प्रमुख प्रदीप राजपूत, अविनाश सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पुरुष सभासद पंकज शर्मा, विशाल छेत्री रोहित छेत्री सुशील जायसवाल गोपाल सिंह सोनू कश्यप आदि मौजूद थे।

क्या कहते हैं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक। डोईवाला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि डोईवाला से भानियावाला तिराहे तक विक्ट्ररी इन क्राइस्ट चर्च, इंडिया संगठन एक शोभा यात्रा निकाल रहा था। जिनके पास शोभा यात्रा निकालने की अनुमति नहीं मिली। जिसके चलते उन्हें रोक दिया गया। Doi