कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शुगर मिल के 15 मृतक आश्रितों को दिए नियुक्ति पत्र।
भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर कर रही है कार्य। अग्रवाल

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला शुगर मिल में मृतक आश्रितों को विभिन्न विभागों में स्थाई नियुक्ति के पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर कार्य कर रही है इसी दिशा में सरकार में शुगर मिल के मृतक आश्रितों को नियुक्तियां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों और कर्मचारियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 19000 युवाओं को नौकरियां दी है। प्रदेश सरकार राज्य का प्राथमिकता के आधार पर चौमुखी विकास कर रही है।
डोईवाला। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गन्ना समिति परिसर का अचानक निरीक्षण किया। जिसके चलते समिति से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया और वह आनन फानन में एक दूसरे की बंगले झांकते नजर आए। इस दौरान मंत्री ने समिति के भवन की जर्जर हालत देख नाराजगी जताई। वहीं उपस्थिति पंजिका रजिस्टर भी जांच पड़ताल की और मौके पर ड्यूटी से नदारत लोगों के अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा छोटे गन्ना किसानों को राहत तथा गन्ना पर्ची सर्वप्रथम देने के लिए गन्ना कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता की। इस अवसर पर गन्ना समिति के सचिव गांधी राम, पूर्व राज्य मंत्री करण सिंह बोरा, नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, किसान ताजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक अग्रवाल, दरपान बोरा, सहित स्थानीय किसान उपस्थित रहे। verma doi