डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लच्छीवाला निवासी परिवार के लोग मुजफ्फरनगर शादी में गए पीछे से चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपए के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। Oplus_131072
प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छीवाला निवासी रणवीर सिंह चौहान अपने परिवार के साथ रविवार की दोपहर 3 बजे मुजफ्फरनगर शादी में चले गए। शादी कार्यक्रम से देर रात 12:30 बजे जब वह अपने मकान में पहुंचे। तो देखा मकान के दरवाजों के ताले पहले से ही टूटे हुए थे यह देखकर उनके होश उड़ गए। मकान के अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली हुई है और बेड व फर्श पर सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। लेकिन पुलिस को घर में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज में घटना का कोई भी जानकारी नहीं मिली जिसके चलते उन्होंने आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मकान मालिक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि परिवार के साथ मुजफ्फरनगर शादी में गए थे इसलिए अधिकांश घर में रखे जेवर महिलाओं ने पहन लिए थे घर पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी रखी हुई थी और एक जोड़ी सोने के पुराने कड़े और एक जोड़ी सोने के कान के झुमके और 6000 की नगदी चोर अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि जब वह रात 12:30 बजे कर से घर पहुंचे तो रास्ते में देखा दो बाइक सवार तेजी से निकले। डोईवाला कोतवाल कमल सिंह लुंटी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। verma doi