डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज प्रकाश उत्सव पर बुल्लावाला मारखम ग्रांट में श्रद्धालुओ ने बैंड बाजो के साथ धूमधाम से शोभायात्रा निकाली! शोभायात्रा बुल्लावाला रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शोभा यात्रा का झबरावाला गुरुद्वारा प्रांगण में समापन हुआ! श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत कर प्रसाद का वितरण किया! Oplus_131072
मंदिर समिति अध्यक्ष पदम सिंह और राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य परविंदर सिंह बाउ ने कहा कि भक्ति आंदोलन के प्रमुख संत और समाज में अपनी सामाजिक समरसता का निर्माण करने वाले महान संत रविदास महाराज की जयंती पर उन्हें याद कर उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी! मंदिर समिति से जुड़े अशोक कुमार और पूर्व सैनिक संगठन सचिव जनरल सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज समाज में फैली जाति का ऊंच-नीच के घोर विरोधी थे, वे कहते थे कि सभी एक ईश्वर की संतान है! एक ऐसे समाज की कल्पना भी करते थे जहां किसी भी प्रकार का लोभ,लालच, दुख,दरिद्रता, भेदभाव नहीं हो! शोभायात्रा में अशोक कुमार, रविंद्र पाल, विनोद रोथान,सुभाष पेंगवाल, प्रताप सिंह सर्वेश चौधरी मनमोहन सिंह सीताराम,मान सिंह,दिनेश कुमार, शिवप्रसाद सती,जरनैल सिंह,अतर सिंह,अशोक कुमार, श्याम सिंह पृथ्वी सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे। Verma doi