सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने आवारा पशुओं से किसानों की फसल बचाने को लेकर ई ओ को सोपा ज्ञापन।

डोईवाला फरवरी (राजेंद्र):
सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने सत्तीवाला हंसूवाल एवं माधोवाला में आवारा पशुओं से किसानों की फसल को नुकसान से बचाने की मांग को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन सोपा। सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने बताया नगरपालिका क्षेत्र के गांव सत्तीवाला हंसूवाल एवं माधोवाला में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बताया कि हाल ही में किसानों ने के द्वारा गेहूं की फसल बोई है जो अभी निकलनी सुरु ही हुई है और आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों को नष्ट किया जा रहा है किसानों के द्वारा अपने खेतों में इतने कड़ाके की ठंड में रात रात भर जागकर फसलों की रखवाली की जा रही है जिससे किसान ठंड की वजह से बीमार हो रहे है वहीं आवारा पशुओं से आय दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है जिसमें व्यक्ति चोटिल भी हो रहे है और आवारा पशुओं का आक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए आवारा पशुओं को पकड़कर उनके सही स्थान गौशाला में भेजने की मांग की गई है। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका डोईवाला के द्वारा उक्त समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है । verma doi