भूमि कब्जा विवाद और मारपीट मामले में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार।
पीड़ित अशोक जोशी और नंदिनी तोमर ने कहा कि अगर भूमि मामले में हमें न्याय नहीं मिला तो हम आत्मदाह करने को होंगे मजबूर।

डोईवाला देहरादून।
डोईवाला के जौलीग्रांट में तीन दिन पहले भूमि पर कब्जा लेने पहुंचे दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा की गई मारपीट के मामले को लेकर ग्रामीण महिलाएं और जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी से आरोपियों के खिलाफ जांच और कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। उप जिलाधिकारी ने भूमि विवाद मामले में दोनों पक्षों से कागजात प्रस्तुत करने को कहा है। इसके बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। भूमि विवाद को लेकर पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर के आधार पर 22 फरवरी को दूसरे पक्ष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें पुलिस ने आठ लोगों के नाम जद कर 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि यह भूमि शिकायत करने वाले व्यक्ति के रिश्तेदारों से खरीदी है और भूमि उनकी है। जहां पर जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। इसके संबंध में एसएसपी देहरादून के यहां उनकी ओर से पूर्व में शिकायत दर्ज कराई गई है। एडवोकेट नितिन गोला ने बताया कि पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किए बगैर मेरे ऊपर मुकदमा किया है। जबकि हम अपने किसी कार्य वंश इधर से गुजर रहे थे विवाद होते देखा मौके पर रुक गए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में देहरादून के एस एस पी से मुलाकात की जाएगी। Verma doi