Blog

पूर्णाहुति रुद्राभिषेक के साथ शिव महापुराण कथा ने लिया विश्राम।

इस संसार के कण-कण में भगवान शिव है विद्यमान। बाबा मोहित वर्मा

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
बाबा मोहित दरबार माजरी चल रही चार दिनी शिव महापुराण कथा का पूर्णाहुति रुद्राभिषेक के साथ विश्राम हो गया है। कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज श्रद्धालुओं को कथा का श्रावण कराते हुए कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से विश्व का कल्याण एवं क्षेत्र में खुशहाली बनी रहती है। भगवान शिव के शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर हवन कुंड में जौ,तिल व घी की आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की।

Oplus_131072
दरबार के अध्यक्ष बाबा मोहित वर्मा ने कहा कि इस संसार के कण-कण में भगवान शिव विद्यमान है, इसलिए भगवान शंकर को सदा शिव के नाम से ही जाना जाता है, भगवान शिव की भक्ति करने से ही सुख समृद्धि का वास होता है, इसलिए मानव जाति को अच्छे सत्कर्म करने चाहिए। शिवरात्रि के पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देकर राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि शिवलिंग पर प्रत्येक दिन जल चढ़ाने से भोलेनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं।
Oplus_131072
Oplus_131072
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि और सोमवार को शिवलिंग पर जल अभिषेक करने से ग्रह दोषों से मुक्ति, अकाल मृत्यु के भय से छुटकारा, महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति, वैवाहिक जीवन में खुशियां और कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है। महाशिवरात्रि पर बाबा मोहित वर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व पर शिवलिंग पर विधिवत पूजा अर्चना कर बेल पत्र और दूध से रुद्राभिषेक करने कर पश्चात भोले बाबा का श्रृंगार किया।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने भी शिवलिंग पर रुद्राभिषेक कर देश और प्रदेश में सुख शांति समृद्धि बनाए रखने की कामना की। इस मौके पर इस मौके पर दरबार बाबा मोहित रेशम माजरीग्रांट डोईवाला के अध्यक्ष मोहित वर्मा, सचिव चतर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, नगर पालिका के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, कमांडेंट राहुल सचान, आदित्य जौहर,आकाश वर्मा, अमन वर्मा, विनय सूर्यवंशी कमल अरोड़ा, कमल राजपूत, सौरभ जोशी, साहिल पंडित, किशन नेगी, अभय वर्मा, नीरज चौधरी,शुभम चौधरी,श्याम,पम्मी राज सिंह, बॉबी शर्मा, मनोज पाल, अंकित, चिंटू, सुनील, वीरेंद्र चौधरी, हंसराज बडोनी, सागर राणा, मनजीत सिंह, एड्वोकेट अजय कुमार, वंदना जोशी, शालु वर्मा,बिमला वर्मा,सरिता चौधरी, मनजीत कौर, नेहा, मोनिका, आकाश वर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button