डोईवाला 30 अप्रैल (राजेंद्र वर्मा):
अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण एवं किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक का संचालन मंडल सचिव याकूब अली ने किया।
डोईवाला गन्ना समिति के किसान भवन में आयोजित अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक संगठन की सदस्यता अभियान किसान भवन निर्माण फंड एवं गन्ना भुगतान संबंधी समस्याओं पर चर्चा के लिए आयोजित की गई थी। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह साजवाण ने कहा की किसान सभा में शामिल सभी सदस्यों की सदस्यता होना जरूरी है और यह अभियान सभी जिलों एवं मंडलों द्वारा 15 मई से पहले पहले पूर्ण करना होगा । उन्होंने कहा प्रत्येक किसान मजदूर जो मजदूर वर्ग से जुड़े हुए हैं उनको किसान सभा की सदस्यता अभियान के अंतर्गत सदस्य बनना चाहिए । उन्होंने कहा है कि दिल्ली में किसान सभा का अखिल भारतीय स्तर का किसान भवन बनने जा रहा है जिसमें सभी से फंड अभियान चला कर फंड इकट्ठा करने की अपील की गई।
किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि डोईवाला गन्ना मिल बंद हुए लगभग 1 माह गुजर चुका और अभी तक मिल द्वारा सिर्फ जनवरी 2025 तक का भुगतान किया गया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लगभग तीन माह गुजर जाने के बाद भी भुगतान न होने से किसानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके लिए किसान सभा शीघ्र ही आंदोलन का रास्ता तय करेगी।
किसान सभा डोईवाला मंडल के अध्यक्ष बलबीर सिंह एवं सचिव याकूब अली ने कहा कि क्षेत्र में किसानों की बहुत समस्याएं जटिल है जिसका निराकरण आंदोलन के जरिए ही संभव है उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय किसान सभा 15 माई से पहले पहले सदस्यता एवं फंड अभियान चलाकर अपना कोटा पूरा करेगी साथ ही साथ डोईवाला में बस स्टॉप की सुविधा न होना एवं डोईवाला रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर ना होना व रेलवे स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण रेलों का स्टॉपेज ना होने से आम आदमी परेशान है वहीं दूसरी ओर सिंचाई के लिए लच्छीवाला एवं केशव पूरी बस्ती से निकलने वाली सिंचाई नहर में गंदगी का अम्बार होने से जहां एक और पर्यावरण को नुकसान हो रहा है वही दूसरी तरफ किसानो की खेती बर्बाद होने के कगार पर है इन सब मुद्दों को लेकर शीघ्र ही अखिल भारतीय किसान सभा संबंधित विभागों पर आंदोलन कर ज्ञापन प्रेषित करेगी।
बैठक में किसान सभा प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवान जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह एवं मंडल सचिव याकूब अली के अलावा सरजीत सिंह, अनूप कुमार पाल, हरबंस सिंह, जसवीर सिंह,जगजीत सिंह, गुरचरण सिंह,बलबीर सिंह उर्फ़ बिन्दा भाई, साधु राम एवं भविन्दर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Verma doi