डोईवाला 27 मई (राजेंद्र वर्मा):
पशुपालकों द्वारा दूध नहीं देने की स्थिति में छोड़ी गई बीमार गौ माता को पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, गौ सेवकों और नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा भानियावाला से रेस्क्यू कर दूधली स्थित गौशाला में पहुंचाया। पालिकाध्यक्ष नेगी ने पशु पालकों से अपील करते हुए कहा कि पशुपालक अपने पशुओं को खुलेआम सड़क पर ना छोड़े, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कहां कि ऐसे पशुपालक जिनके पशु सड़क पर मिलेंगे और नालियों में गोबर बहाते मिलेंगे उनके ऊपर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। Oplus_16908288
नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि निराश्रित पशुओं के लिए जगह-जगह पीने की पानी की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि पशुपालकों को समय-समय पर जागरूक किया जाएगा और उन्हें समझाया जाएगा कि अपने पशुओं को घर व अपने स्थान पर रखें I कहां की निराश्रित गोवंश पशुओं को लगातार पालिका के द्वारा गौशाला भेजा जाता है पर कुछ क्षेत्रीय पशुपालकों द्वारा अपने पालतू जानवरों को छोड़ दिया जाता है जिस वजह से वह नगर की ओर आ जाते हैं जिनमें से कई पशुओं पर टैग भी देखा गया है उन्हें चिन्हित करके पशुपालन विभाग से वेरीफाई करके पशुपालकों को नोटिस भेजने का काम किया जाएगा और साथ ही जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इस मौके पर सभासद सुरेश सैनी, उमानंद बहुगुणा, केशवानंद ममगाई ,नीरज प्रजापति ऋषि कुमाई पवन चौहान के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी ने निराश्रित गोवंश को गौशाला पहुंचने में सहयोग किया। Verma doi