एक किशोरी की मौत से गुस्साए लोगों ने कोतवाली का किया घेराव और डोईवाला चौक पर कई घंटे लगाया जाम।
Zee24 NewsSend an email4 days agoLast Updated: July 6, 2025
0 561 2 minutes read
Oplus_16777216
खबर को सुनें
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला केशवपूरी बस्ती निवासी एक किशोरी की मौत की खबर के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों, भाजपा कार्यकर्ताओं और केशवपुरी बस्ती के सैकड़ो लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डोईवाला कोतवाली का प्रदर्शन कर घेराव किया और नगर चौक पर भी कई घंटे जाम लगाकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। जाम लगने से कई घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस में वाहनों को दूसरे मार्गो से भेजो। वहीं पुलिस ने देर रात स्क्रीनिंग संयंत्र को सीज कर दिया है और पीड़ित की और से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरा की फुटेज एकत्र कर ली गई है और घटना स्थल के फोरेंसिक जांच भी की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Oplus_16777216
शनिवार को सुबह करीब 1२ बजे डोईवाला केशवपुरी बस्ती निवासी एक किशोरी दो महिलाएं कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे संचालित हो रहे स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ बीनने गई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान यहां तैनात कर्मचारियों ने उन तीनों को चोरी करते हुए देखा और पकड़ने का प्रयास किया जिसमें दो महिलाएं भागने में सफल रही और किशोरी को मौके से पकड़ लिया गया। और कमरे में बंद कर दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब स्क्रीनिंग प्लांट पर पहुंची तो वह कमरे में मृत अवस्था में मिली। किशोरी की मौत की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों, भाजपा कार्यकर्ताओं और केशवपुरी बस्ती के सैकड़ो लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डोईवाला कोतवाली का प्रदर्शन कर घेराव किया और नगर चौक पर भी कई घंटे जाम लगाकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। जाम लगने से कई घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा। पुलिस में वाहनों को दूसरे मार्गो से भेजो। वहीं पुलिस ने देर रात स्क्रीनिंग संयंत्र को सीज कर दिया है और पीड़ित की और से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरा की फुटेज एकत्र कर ली गई है और घटना स्थल के फोरेंसिक जांच भी की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ऋषिकेश जया बलोनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुड़कावाला स्थित स्क्रीन प्लांट पर चोरी करते हुए प्लांट के कर्मचारियों ने तीन में से एक किशोरी को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया है। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। कुछ देर बाद फंदा लगाकर बालिका की मौत की सूचना भी उन्होंने दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध पाते हुए बालिका का शव कब्जे में ले लिया है। घटना स्थल को सील कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज भी एकत्र कर ली गई है तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल के फोरेंसिक जांच भी की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
किशोरी की मौत की घटना के बाद आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के हंगामा को देखते हुए डोईवाला कोतवाली में तीन थानों की पुलिस बुलाई गई थी। इस मौके पर सीओ संदीप सिंह नेगी, तहसीलदार चमन सिंह भी मौजूद थे। Oplus_16777216
प्रदर्शनकारियो में हिंदू संगठन से नरेश उनियाल, संतोष लोधी, सुबोध नौटियाल, अंकित राजपूत, प्रदीप सिंह, अविनाश सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र राजपूत, विशाल छेत्री, आनंद पवार, सुखदेव सिंह, दिगंबर सिंह, अमित कुमार, मनीष नेगी के अलावा पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली, पुरुषोत्तम डोभाल, सोनू गोयल,बॉबी शर्मा, देवेंद्र सिंह, लकी बिष्ट, रोहित छेत्री आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
Zee24 NewsSend an email4 days agoLast Updated: July 6, 2025