Blog

एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा आयोजित। रक्तदान शिविर में 51 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

खबर को सुनें

डोईवाला 6 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):।
एक मदद ब्लड ग्रुप समिति द्वारा तेलीवाला गांव में शहीदे करबला इमाम हुसैन की शहादत की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। एक मदद ब्लड ग्रुप समिति का यह 9 वा रक्तदान शिविर था।

Oplus_16777216
रक्तदान शिविर का शुभारंभ हाजी अमीर हसन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को एक बार जरूर रक्तदान करना चाहिए। समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने बताया कि मोहर्रम के दिन यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। व्यक्तियों से निवेदन किया गया कि रक्तदान के लिए सभी तो आगे आना चाहिए जिससे कि हम दूसरों की जान बचा सके। हम लगातार लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक कर रहे है। मोहर्रम पर हमको हजरत इमाम हुसैन के बताए हुए उस रास्ते पर चलने का अहद लेना चाहिए संघर्ष, कुर्बानी और समर्पण से होकर हमें इंसानियत, शांति और एकता की ओर ले जाता है। समिति के सचिव आसिफ हसन ने बताया कि समिति द्वारा लगातार हर गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है क्योंकि रक्त को हम मशीन से नहीं बना सकते है यह सिर्फ मानव शरीर से ही निकाला जा सकता है। रक्तदान शिविर में समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन, उपाध्यक्ष सन्दीप जोशी,सचिव आसिफ हसन, सह सचिव अब्दुल माजीद अंसारी, कोषाध्यक्ष शहदाब हसन, सदस्य कमाल अहमद, परवेज अली, सुमित थपलियाल, पूर्व सभासद अब्दुल कादिर, सभासद रियासत अली, आजम अफजल, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button