BlogDoiwala newsउत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड्स से उत्तराखंड के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित।

गढ़वाल मंडल के पांच जनपदों और 60 ब्लॉकों के 126 छात्रों को उनके अकादमिक उत्कृष्टता के लिए किया सम्मानित।

खबर को सुनें

डोईवाला ऋषिकेश 23 अगस्त (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखंड मानव सेवा समिति (यूकेएमएमएसडी), दिल्ली एवं ईशा फाउंडेशन, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के विभिन्न जनपदों के सर्वोत्तम छात्रों को सम्मानित करने के लिए उत्तराखंड एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में गढ़वाल मंडल के पांच जनपदों और 60 ब्लॉकों के 126 छात्रों को उनके अकादमिक उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।

Oplus_16908288
इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी, निकिता खंडेलवाल ने छात्रों को नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में मंडल स्तर पर सर्वोत्तम छात्रों को 40 हजार, 35 हजार और 30 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं, जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः 30 हजार, 25 हजार और 15 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई। ब्लॉक स्तर के छात्रों को भी 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।
जिलाधिकारी टिहरी, निकिता खंडेलवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह आयोजन छात्रों को प्रोत्साहित करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का एक अभिनव प्रयास है। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए टिप्स भी साझा किए और छात्रों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की सलाह दी।
मानव सेवा समिति, दिल्ली के अध्यक्ष और पूर्व अपर भविष्य निधि आयुक्त बी एन शर्मा ने इस आयोजन को एक ऐतिहासिक कदम बताया, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रोत्साहित करना है। ईशा संस्था के निदेशक इंद्र सिंह नेगी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
समारोह में एम्स ऋषिकेश के प्रोफेसर डॉ दीपक सुंदरियाल, चार धाम तीर्थ पुरोहित महा पंचायत के महा सचिव डॉ बृजेश सती, और कई अन्य समाजसेवी तथा प्रमुख व्यक्ति भी उपस्थित थे।
यह कार्यक्रम राज्यभर के मेधावी छात्रों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरा, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से यह सम्मान प्राप्त किया।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button