Blog

पर्यावरण संरक्षण के साथ जल, जंगल, जमीन व प्राकृतिक जल स्रोतों को भी बचाएं जाना जरूरी। कोठारी

लच्छीवाला गेस्ट हाऊस मे जल, जंगल, जमीन को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
आदर्श औद्योगिक स्वायत्ता सहकारिता मिस्सरवाला डोईवाला व वन विभाग के सहयोग से सोमवार को लच्छीवाला गेस्ट हाऊस मे जल, जंगल, जमीन को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त स्वच्छता अभियान का संकल्प भी लिया।
संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदर्श संस्था के सचिव हरीश कोठारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ जल, जंगल, जमीन व प्राकृतिक जल स्रोतों को भी बचाएं जाना जरूरी है। उन्होंने वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान पखवाड़ा कार्यक्रम की भी जमकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति को नया मुकाम मिल रहा है।
लच्छीवाला रेंज अधिकारी श्रीमती मेघावी कीर्ति ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर वन विभाग द्वारा इन दोनों रोजाना स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के साथ जन जागरूकता गोष्ठी और रैली का आयोजन भी किया जा रहा है।
जिसमें वनों को बचाए जाने वनों के आसपास कूड़ा करकट की रोकथाम हेतु स्वच्छता के संदेश के साथ वनों में रहने वाले जंगली जानवरों जीव जंतुओं के संरक्षण का संदेश भी दिया जा रहा है।
इस मौके पर वन दरोगा पूरन सिंह रावत, रजत, अविनीश, नूतन, कुमारी सीमा मिश्रा, अंकित सिंह, सुमित सिंह अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button