शिव की भक्ति करने से हो जाते हैं सारे कष्ट दूर। कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज
बाबा मोहित दरबार रेशम माजरी में चार दिवसीय शिवपुराण कथा आयोजित।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
बाबा मोहित दरबार रेशम माजरी में चार दिनों तक चलने वाली शिव महापुराण कथा का आज शुभारंभ हो गया है जो 26 फरवरी को पूर्ण आहुति के साथ कथा को विराम दिया जाएगा। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष मोहित वर्मा ने भोलेनाथ भगवान का विधिवत पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया। बाबा मोहित वर्मा ने शिवपुराण कथा का शुभारंभ कथा व्यास प्रदीप गोस्वामी महाराज माथे पर तिलक करके करवाया।
दरबार बाबा मोहित रेशम माजरी के अध्यक्ष मोहित वर्मा, सचिव चतर सिंह, आदित्य जौहर, कमल अरोड़ा, कमल राजपूत, सौरभ जोशी, साहिल पंडित, किशन नेगी, अभय वर्मा, नीरज चौधरी, चिंटू, सुनील, वीरेंद्र चौधरी, मनजीत सिंह, एड्वोकेट अजय कुमार, वंदना जोशी, सरिता चौधरी, मनजीत कौर, नेहा, मोनिका, राजू वर्मा आदि श्रद्धालु मौजूद थे। Verma doi