महाराज ने विमान हादसे को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, घटना पर जताया दुःख।
अहमदाबाद मे हुए विमान हादसे पर लोक हितकारी परिषद ने जताया दुःख।

डोईवाला 12 जून (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला देहरादून। प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान के टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को अत्यंत दुःखद, चिंताजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए हादसे में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर से वह बेहद स्तब्ध और दुःखी हैं। 242 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को लेकर लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के मेघानी इलाके में एयरपोर्ट के पास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।
डोईवाला,समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने अहमदाबाद मे हुए विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की है। परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि विमान दुर्घटना बेहद मर्मांतक है,जिन लोगो ने अपने परिजनो को खोया है उनके परिवारो के प्रति परिषद अपनी शोक संवेदना प्रकट करता है। शोक जताने वालो मे परिषद के उदय चन्द पाल,नवल किशोर यादव, ओमप्रकाश काला,सुदेश सहगल,गुरूदेव सिंह आदि शामिल थे।
Verma doi