लच्छीवाला के जंगल में पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी।
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए 72 घन्टे की अवधि के लिए मोर्चरी मे रखा।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लच्छीवाला के जंगल में पेड़ से लटका शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, पुलिस के मुताबिक इस युवक ने लगभग 10 से 15 दिन पूर्व पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर को रात्रि 19.12 बजे थाना डोईवाला पर यूसुफ वन विभाग कर्मी द्वारा सूचना दी गयी कि मुझे वन गुज्जरो द्वारा बताया गया कि थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत लच्छीवाला जंगल के अन्दर की ओर रेलवे पटरी के आसपास तीव्र दुर्गन्ध आ रही है, जो सम्भव्तः मानव शव के दुर्गन्ध के समान है। उक्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से प्रभारी निरीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु कोतवाली डोईवाला से पर्याप्त पुलिस बल रवाना किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जिस स्थान पर तीव्र दुर्गन्ध आ आ रही थी, वहाँ पर सर्च/काम्बिंग की गयी, परन्तु रात्रि का समय होने एवं घना जंगल होने के कारण डोईवाला पुलिस को कोई मानव/जीव शव नही मिला। 19 दिसंबर को डोईवाला पुलिस द्वारा एस डी आर एफ जौलीग्रान्ट के साथ संयुक्त रूप से लच्छीवाला जंगल मे पुनः सर्च/काम्बिंग की गयी तो लच्छीवाला सडक से करीब 3 कि0 मी0 की दूरी पर अन्दर की और एक शव पेड से लटका मिला, जो करीब 10-15 दिवस पुराना प्रतीत हो रहा है तथा मृतक की आयु करीब 25-30 वर्ष है। मृतक के शव को डोईवाला पुलिस द्वारा एस डी आर एफ के सहयोग से पेड से उतारकर नीचे लाया गया तथा मृतक के शव की पहचान नही होने पर ही वन विभाग वस्थानीय वन गुज्जरो की उपस्थिति मे पंचायतनामा भरकर शव की शिनाख्त हेतु शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया है। शव को नियमानुसार शिनाख्त हेतु 72 घन्टे की अवधि के लिए मोर्चरी मे रखा गया है। उक्त घटना की विस्तृत जानकारी प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणो को दी गयी है। शव की शिनाख्त हेतु डोईवाला पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। शव का हुलिया कद- करीब 5’4 इन्च उम्र – 25-30 वर्ष रंग सावंला, चेहरे पर हल्की दाढी/मूँछ है, इकहरा समान्य शरीर पहनावा – हल्के नीलेव सफेद रंग की चैकदार शर्ट पहनी हुई है। verma doi