डोईवाला में जीएसटी पंजीकरण विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन।
कार्यशाला में व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण की प्रक्रिया, इसके लाभ एवं कर प्रणाली से संबंधित दी जानकारी।

डोईवाला 23 जून (राजेंद्र वर्मा):
सोमवार को नगर पालिका परिषद डोईवाला के सभागार में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत “ जीएसटी पंजीकरण विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डोईवाला क्षेत्र के अनेक व्यापारियों ने भाग लिया।
डोईवाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश वासन ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए विभागीय पहल का स्वागत किया।
डोईवाला के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव वासन ने कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए जीएसटी से जुड़ी आवश्यक जानकारी साझा की, जिससे उपस्थित व्यापारियों को गहन समझ प्राप्त हुई।
यह कार्यशाला जीएसटी जागरूकता के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल रही, जिससे स्थानीय व्यापारी समुदाय को महत्वपूर्ण जानकारी और लाभ प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में डोईवाला प्रमुख व्यापारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामेश् वासन, महामंत्री सुबोध जिंदल, गौरव मल्होत्रा, ईश्वर चंद, सिद्धार्थ वासन, गगन नारंग, प्रतीक अरोड़ा, मनीष नारंग, मनुज गुप्ता, राहुल अग्रवाल,विवेक गुप्ता आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। Verma doi