विधायक ने क्षेत्र की जनता से पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद प्रत्याशी हृदयराम डोभाल के लिए मांगे वोट
अठुरवाला में विधायक और सांसद निधि से हुए सैकड़ों विकास कार्य । बृजभूषण गैरोला

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद पद के प्रत्याशी हृदयराम डोभाल के समर्थन में बैठक कर अठुरवाला क्षेत्र की जनता से समर्थन आशीर्वाद के साथ वोट देने की अपील की। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने डोईवाला विधानसभा में बहुत से विकास कार्य किए हैं जिनमें अठुरवाला की सांस्कृतिक विरासत घंटाघर निर्माण की स्वीकृति, सड़क बिजली, पानी , नलकूप की समस्या रही हो । भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिकता के तौर पर सभी समस्याओं के समाधान हेतु अपना अथक प्रयास किया है ।