डोईवाला 7 जून (राजेंद्र वर्मा):
शनिवार को पर्यावरण दिवस व एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के अवसर पर वार्ड संख्या 20 लच्छीवाला के भुवनेश्वरी माता मंदिर प्रांगण में आस पास के क्षेत्र में भाजपा डोईवाला मण्डल के मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में व भाजपा के पदाधिकारियों व स्थानीय नागरिकों के साथ फलदार छायादार औषधि के विभिन्न पौधों का वृक्षारोपण किया गया। Oplus_16908288
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित होगा। इस मौके पर भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष सोनू गोयल,सभासद प्रतिनिधि व मण्डल उपाध्यक्ष प्रकाश कोठारी,अंकित काला, संतोषी बहुगुणा , मण्डल महामंत्री मनमोहन नौटियाल आदेश पंवार मीडिया संयोजक केतन गुप्ता ,माया अधिकारी उषा कोठारी,रीता छेत्री, ललित पंत,पम्मीराज,आदर्श,संजू तथा भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे। Verma doi