साईं सृजन पटल ने पीजी कालेज जयहरीखाल की प्राचार्या को किया सम्मानित।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘शिक्षा संवाद – चिंतन शिविर 2025’ में प्रतिभाग करने के बाद शुक्रवार को पीजी कॉलेज जयहरीखाल की प्राचार्या प्रो. लवनी आर. राजवंशी जोगीवाला स्थित साईं सृजन पटल के कार्यालय पहुंची। पटल के संयोजक प्रो. के.एल. तलवाड़ ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
प्रथम राज्य स्तरीय स्वामी विवेकानंद एनएसएस पुरस्कार से सम्मानित प्रो. राजवंशी ने पटल का अवलोकन कर इनके द्वारा संचालित गतिविधियों की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त के बाद प्रो. तलवाड़ निस्वार्थ सेवाभाव से युवाओं को सृजनात्मक दिशा दे रहे हैं। मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, एनएसएस के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों को पुरस्कार, बालिकाओं को सम्मान तथा मासिक पत्रिका के माध्यम से उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का उनका प्रयास सराहनीय है।
पटल के कार्यालय में 15 अगस्त 1947 का समाचार पत्र, छात्र चित्रकार अजय कुमार द्वारा बनाए गए पेंसिल स्केच, विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए न्यूज राइटिंग किट, एनएसएस राज्य स्तरीय न्यूज लैटर ‘युवा संकल्प’ के 20 अंक, और पेपर क्लिपिंग्स का अनूठा संग्रह एवं प्रस्तुतीकरण प्रो. राजवंशी के लिए प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय था।
इस अवसर पर प्रो. तलवाड़ ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में एक साथ सेवा अवधि में उन्होंने और प्रो. राजवंशी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त गतिविधियों का पूर्ण मनोयोग से संचालन किया, जिसके परिणामस्वरूप अनेकों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग का अवसर मिला और राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्राप्त हुए।
साईं सृजन पटल द्वारा इस मौके पर प्रो. राजवंशी को सम्मान चिन्ह और साईं सृजन मैग्जीन की प्रतियां भेंट की गई। इस अवसर पर नीलम तलवाड़, अक्षत और इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया का स्टाफ भी उपस्थित रहा।



