डोईवाला विक्रम ओनर्स सोसाइटी के प्रताप यादव अध्यक्ष और गजन सिह बने सचिव।
डोईवाला विक्रम ओनर्स सोसाइटी के नई कार्यकारणी के चुनाव संपन्न।

डोईवाला 10 जून (राजेंद्र वर्मा):
मंगलवार को भणियावाला में डोईवाला विक्रम ओनर्स सोसाइटी के नई कार्यकारणी के चुनाव चुनाव अधिकारी पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार की देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें सर्व समिति से प्रताप यादव अध्यक्ष और गजन सिह सचिव चुने गए। नई कार्यकारिणी का फूलमालाओ से जोरदार स्वागत किया गया।
डोईवाला विक्रम ओनर्स सोसाइटी के नई कार्यकारणी में प्रताप यादव भानियावाला अध्यक्ष, प्रवीण कुमार दुघली उपाध्यक्ष, सोहन सिंह कालूवाला उपाध्यक्ष, गजन सिह थानो सचिव, पवन कुमार माजरी कोषाध्यक्ष, आशीष चौहान शमशेरगढ
सह कोषाध्यक्ष, जगदीश चौहान बडोवाला सदस्य,सलीम
दूधली सदस्य, सरजीत सिह बडोवाला सदस्य, संजय कोठारी
डांडी सदस्य ऋषिराज रानीपोखरी रूट अध्यक्ष आदि के नाम शामिल है। इस मौके पर डोईवाला विक्रम ओनर्स सोसाइटी संरक्षक एवं गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, संरक्षक एवं पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिह नेगी, संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान उम्मेद सिंह बोरा ईश्वर चंद्रपाल अरुण सोलंकी आदि मौजूद थे।
Verma doi