विद्यालय सीमित संसाधनो के बावजूद छात्र उत्थान की दिशा मे कर रहा है निरन्तर कार्य।
नव प्रवेश उत्सव के तहत विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान।

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
पब्लिक इंटर कॉलेज में नव प्रवेश उत्सव के तहत विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज सरकारी विद्यालयों का गौरव फिर से लौट रहा है, शिक्षकों एवं अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही एक छात्र के जीवन को बदला जा सकता है। सोमवार को प्रवेश उत्सव के तहत कॉलेज के नवागंतुक छात्र-छात्राओं को फूल मालाऐ पहनाकर और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा की विद्यालय सीमित संसाधनो के बावजूद छात्र उत्थान की दिशा मे निरन्तर कार्य कर रहा है,अभिभावको के सहयोग से ही विद्यालय प्रगति करता है। सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा कि क्षेत्र की सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था आज भी अपने गौरव को कायम रखे हुए है तो इसके पीछे शिक्षको का समर्पण एव प्रबंध समिति का मार्गदर्शन है। उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी ने विद्यालय द्वारा चलाई जा रही छात्र हित की योजनाओं की जानकारी दी। सभासद गौरव मल्होत्रा ने विद्यालय की इंटरमीडिएट की छात्रा माही के मेरिट सूची में 25 व स्थान बनाने पर नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष अमजद खान वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, ओमप्रकाश काला, भुवनेश वर्मा सुदेश सहगल राधा गुप्ता अर्चना पाल मोनिका हिमांशु कश्यप शिक्षकों के अलावा समीर आदर्श बादल अजय तन्वी नंदिनी साहिब परवीन अक्सा आरती आदि छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने किया। Verma doi