Blog
एन सी सी के कैडेट अंडर ऑफिसर अंशुल देवरानी का गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ चयन।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के एन सी सी के कैडेट अंडर ऑफिसर अंशुल देवरानी का 26 जनवरी, 2025 , नई दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड ( आर डी सी-2025), के लिए चयन हो गया है। महाविद्यालय की एन सी सी यूनिट में इस चयन से हर्ष और उल्लास का माहोल है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी पी भट्ट ने अंडर ऑफिसर अंशुल देवरानी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए हर्ष का विषय है। एल टी (डॉ) वल्लरी कुकरेती, ए एन ओ, ने अंशुल को बधाई दी। तथा अन्य कैडेट्स से अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा। महाविद्यालय कि मीडिया टीम की संयोजक डॉ राखी पंचोला, छात्र संघ प्रभारी डॉ एस एस बलूरी, डॉ एन डी शुक्ल और डॉ सतीश चंद्र पंत ,डॉ नवीन नैथानी और सभी प्राध्यापकों की ओर से भी शुभकामनाएं दीं गईं। verma doi