निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 60 लोगों ने कराई जांच।
भानियावाला पंचायत घर में निशुल्क दंत शिविर आयोजित।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
उत्तरांचल डेंटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट माजरी ग्रांट की ओर वार्ड 10 भानियावाला पंचायत घर में निशुल्क दंत शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे 60 लोगों ने अपने दांतों की जांच करवाई। वार्ड सभासद ईश्वर रोथान ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि अस्पताल द्वारा निशुल्क दंत शिविर लगाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है! दंत विशेषज्ञ डॉ पारमीका रावत ने कहां कि दांत शरीर के प्रमुख अंगों में शामिल है! दांतों में होने वाले बीमारियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। लोगों को खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। कई मौखिक स्वास्थ्य दांतों से शुरू होता है अपने दांत को कम से कम दो बार ब्रश करें और अच्छी सफाई के लिए पर्याप्त समय दें! यदि कोई बीमारी दांतों में लग गई हो तो तत्काल दंत रोग विशेषज्ञ से परामर्श ले, क्योंकि जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। इस मौके पर डॉ. आशीष लखेड़ा,डॉ आशीष उनियाल,डॉ अविनाश कौर,डॉ पंकज जोशी,डॉ अदिति चौहान डॉ आकांशा सिंह,डॉ निकिता वार्ष्णेय डॉ प्रियंका मंडल आदि मौजूद रहे। Verma doi