अहिल्याबाई होलकर स्मृति विद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह के तीसरे दिन विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया प्रतिभाग़।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
9 नवंबर से अहिल्याबाई होलकर स्मृति विद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह के तीसरे दिन विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक की क्राफ्ट प्रतियोगिता, तथा कक्षा चार से आठ तक की बालिकाओं की मेक अप प्रतियोगिता में जूड़ा प्रतियोगिता, तथा कक्षा चार से आठ तक के बच्चों की संयुक्त रूप से उत्तराखंड राज्य से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला पाल ने बताया कि बुधवार को नरसी से कक्षा 8 तक के बच्चों की संयुक्त रूप से क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहीद भगत सिंह सदन, इंद्रमणि बडोनी सदन, गौरा देवी सदन तथा महारानी अवंती बाई लोधी चारों सदनों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय की मुख्य नियंता याचना प्रजापति, नीलम सिंह, नूपुर छेत्री तथा जानवी लोधी आदि ने अपने सहभागिता का परिचय दिया संस्कृत सप्ताह 14 नवंबर तक चलेगा। उसके पश्चात् विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।



