डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर निकाय चुनाव जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही हैं राष्ट्रीय पार्टियों में निकाय चुनाव में आगे निकलने को लेकर होड़ लगी हुई है। वीरवार को कांग्रेस ने पैदल रैली निकालकर मतदाताओं से जन समर्थन और वोट देने की अपील की। रैली का आरंभ देहरादून रोड, नगर चौक, रेलवे रोड, मिल रोड, ऋषिकेश रोड से वापस देहरादून चांदमारी तिराहे पर जाकर समापन हुई। Oplus_131072
कांग्रेस अध्यक्ष पद प्रत्याशी सागर मनवाल की रैली में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहां कि नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है! उन्होंने भाजपा का पलटवार करते हुए कहा कि निकाय चुनाव के मद्देनज़र भाजपा की ओर से जारी किए गए संकल्प पत्र को कांग्रेस में खोखला करार दिया है कहां कि भाजपा के संकल्प पत्र में ऐसा कुछ भी नहीं है जो जनता को आकर्षित कर सके, कहां की राज्य गठन के बाद पहली बार निकाय चुनाव में भाजपा को अपना संकल्प पत्र जारी करना पड़ रहा है! कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि भाजपा की निकाय चुनाव में हालात पतली हो चुकी है इसलिए भाजपा को साम, दाम, दंड, भेद अपनाना पड़ रहा है। गन्ना समिति प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की ओर है। कांग्रेस अध्यक्ष पद सहित सभी 20 वार्डों में जीत हासिल करेगी! रैली मे कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिंह चौधरी, करतार सिंह नेगी,उमेद सिंह, हेमा पुरोहित, जितेंद्र कुमार, गौरव मल्होत्रा, सुनील सैनी, हांजी अमीर हसन, हेमा पुरोहित, राहुल सैनी, कमल अरोड़ा, सावन राठौर, महेंद्र भट्ट, अमित मनवाल, शुभम कंबोज के अलावा सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। Verma doi