Blog
SDRF का शानदार प्रदर्शन — 21वीं प्रादेशिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अब तक 3 पदक हासिल।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
40वीं वाहिनी PAC हरिद्वार में आयोजित 21वीं प्रादेशिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड के जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा और दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
महिला वर्ग में कांस्टेबल प्रभा ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान तथा लॉन्ग जंप में दूसरा स्थान प्राप्त कर दो पदक अपने नाम किए।
पुरुष वर्ग में कांस्टेबल सोनू ने 100 मीटर दौड़ में शानदार दौड़ लगाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
SDRF कमांडेंट श्री अर्पण यदुवंशी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि
“टीम ने कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि पूरे बल के लिए गौरव का विषय है और सभी जवानों के लिए प्रेरणादायक है।”



