Blog

डोईवाला दूधली मार्ग चौड़ीकरण न होने से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा दूधली बाईपास रोड पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन।

वर्षों पुरानी पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल नहीं कर रही भाजपा सरकार।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
कई वर्ष बीत जाने के बाद भी डोईवाला दूधली बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण के विरोध में लाम बंद हुए ग्रामीणों ने विधानसभा बजट सत्र के चलते डाइवर्ट दूधली बाईपास रोड पर प्रदर्शन कर जाम लगाया। जिसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस और तहसील प्रशासन के द्वारा जाम खुलवाने की काफी मशक्कत की लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी। लोक निर्माण अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की वार्ता सचिव स्तर पर कराई जाएगी। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। ग्रामीणों का आरोप है कि कई साल से लोक निर्माण विभाग ग्रामीणों को गुमराह कर रहा है।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता गौरव चौधरी ने कहा कि मार्ग पर भारी दबाव के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे कई लोग जान भी गवा चुके हैं। मंगलवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया ओर डोईवाला दूधली वाया देहरादून मार्ग पर ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया, ओर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी। उत्तराखंड का कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर भी अमल नहीं हो रहा है। लोक निर्माण विभाग हर साल बजट का रोना रोकर जल्द काम लगाने की बात कहकर ग्रामीणों को शांत कर देता है। लेकिन इस बार ग्रामीण किसी के भी बहकावे में आने वाले नहीं है। ओर अब बड़ा आंदोलन करने की बात कह रहै हैं। उनका कहना है कि 7 किलोमीटर मार्ग को बनाने में भी कई साल बीत गए सड़क संकरी होने के कारण आए दिन दुर्घटनाग्रस्त पर हो रहे हैं और दर्जनों लोग अपनी जान तक गवा चुके हैं। अब उन्होंने विधानसभा बजट सत्र के दौरान इस मार्ग पर आने वाले वाहनों को ना चलने का ऐलान कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक सड़क चौड़ीकरण नहीं होगा वह इस मार्ग पर भारी वाहनों को नहीं चलने देंगे। और उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि सड़क जाम के दौरान पुलिस और ग्रामीणों की झड़प भी देखने को मिली। पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझाकर रोड से उठाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन पर अड़े रहे । ओर लगभग एक घण्टे तक ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगाए रखा। इस मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया की ग्रामीणों की बात सचिव से कराई जाएगी इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल भारत भूषण पेले, उम्मेद बोरा, रणजीत सिंह बॉबी, जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह कांग्रेस नेता गौरव सिंह सागर मनवाल, पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, पूर्व ग्राम प्रधान नेहा, पूर्व प्रधान वीरेंद्र थापा पूर्व प्रधान उम्मेद बोरा, पूर्व प्रधान सुनील दत्त, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रफल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य माधव सिंह, हरीश जियाला, जितेंद्र कुमार, शंकर सिंह कुनियाल, लाल सिंह युवराज, पूर्ण बसंत थापा, संदीप थापा, जितेंद्र कुमार, राजन खोलिया, नरेंद्र सिंह बोरा, हैप्पी लोधी, नितिन थापा आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button