रोहित का सर्बिया अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन।

डोईवाला 4 जुन (राजेंद्र वर्मा):
महाराष्ट्र के नासिक में 30 मई से एक जून तक आयोजित राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में नागाघेर,रानीपोखरी के रोहित पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
रोहित इससे पहले उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में 62 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक , जम्मु में स्वर्ण पदक, हरियाणा के रोहतक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
यह उनका लगातार चौथा स्वर्ण पदक है। रोहित के पिता अवनीश पंवार ने कहा कि नासिक में स्वर्ण जीतने के बाद रोहित का अक्टूबर में सर्बिया में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। वर्तमान में वो क्रॉसटन फाइट क्लब दिल्ली से प्रशिक्षण ले रहे हैं । रानीपोखरी पहुंचने पर रोहित के दादा जी प्रेम सिंह पंवार और प्रधान सुधीर रतूड़ी ने स्वागत किया। रोहित पवार ने नवीन रयाल जो कि उनके कोच हैं जिन्होंने शुरूआत से रोहित को प्रशिक्षण दिया है वर्तमान में नवीन रयाल इंटरनेशनल रैफरी हैं। उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गीतांजलि रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, नवीन चौधरी, विजय भट्ट, महेंद्र भट्ट, प्रेम पुंडीर, सुचिता रावत आदि जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी है।
Verma doi