Blog
डोईवाला के रेलवे रोड और मिल रोड पर जाम झाम से लोग हुए बेहाल, प्रशासन बना मूकदर्शक।
मिल रोड और रेलवे रोड बना वाहनों की पार्किंग का अड्डा और नगर को लगाया अतिक्रमण ने ग्रहण।

डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य चौक से रेलवे रोड और मिल रोड पर अतिक्रमण ने अपने पूरे पांव प्रसार रखे हैं। वहीं दूसरी और रेलवे स्टेशन पर पार्किंग होने के बावजूद भी मिल रोड और रेलवे रोड मार्ग पर चौपइयां, दुपहिया आदि वाहनों ने पार्किंग बना रखी है ई-रिक्शा चालको ने तो शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा के पास और मिल रोड पर एस बी आई के समीप अपना स्थाई अड्डा बना चुके हैं और मिल रोड पर लोडिंग विक्रम वाहनों ने भी अपना अड्डा बन रखा है दुपहिया और चौपाइयां वाहन सड़क के बीचो-बीच खड़े कर दिए जाते हैं, जबकि कुछ चौपाइयां वाहन मालिक घंटों पार्क करके चले जाते हैं। जिसके चलते मुख्य चौक बाजार से लेकर रेलवे रोड और मिल रोड पर रोजाना जाम की समस्या आम हो गई है। इससे आने-जाने वालों और राहगीरों के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन संबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे है।


कोतवाली एसएसआई विनोद राणा ने कहा कि शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा के पास वाहन खड़े करने और रेलवे रोड पर बीचो-बीच वाहन खड़े करने की स्थिति अस्वीकार्य है। जल्द ही कार्रवाई करेंगे और नियमों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। जनता से अपील है कि त्योहारों के चलते प्रशासन का सहयोग करें।



