बन्द घर में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपी तोतला और अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये आभूषण व नगदी किए बरामद।

डोईवाला 9 मई (राजेंद्र वर्मा):
बन्द घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर
घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये आभूषण व नगदी हुई बरामद की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 1 मई को थाना डोईवाला पर सचिन कुमार पुत्र स्व0 सत्यपाल सिंह निवासी दूधली रोड निकट सत्संग भवन चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वो अपने निजी कार्य से घर से बाहर गये थे। जब घर वापस आये तो देखा कि उनके घर का ताला तोडकर उनकी अलमारी मे रखे आभूषणों को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर डोईवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। घटना के खुलाशे के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर घटनास्थल के आस-पास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से 8 मई को भानियावाला फ्लाईओवर, डोईवाला के पास से पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 2 आरोपी
पवन उर्फ तोतला पुत्र सुरेश निवासी चकशाहनगर, दीपनगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, उम्र- 22 वर्ष, अर्जुन पुत्र श्याम निवासी चकशाहनगर, दीपनगर, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून को गिरफ्तार कर घटना में चोरी किये गये आभूषण अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रू नगदी 8000/- रूपये बरामद किए।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे दोनो नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी जुटा रही है।
Verma doi