युवक युवतियों से एक आह्वान जान है कीमती, तो जरूर पहने हेलमेट।
खुद जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन जरूर करें।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
सड़क पर चलते समय जैसे कार के लिए सीट बेल्ट जरूरी होती है, वैसे ही बाइक के लिए हेलमेट जरूरी होता है! कई लोग तो हेलमेट चालान से बचने के लिए खरीदते हैं। मानो हेलमेट लगाकर वह दूसरों पर एहसान करने वाले हैं। डोईवाला क्षेत्र में ऐसे दर्जनों युवक युवतिया जो कि बिना हेलमेट पहने सड़कों पर हुई दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा चुके है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस प्रशासन कड़ाई से नियम लागू नहीं करवा पा रहा है। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हेलमेट कंपलसरी होना चाहिए इसके लिए पुलिस प्रशासन को हाईवे के हर तिराहे और चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तेनाती करनी चाहिए।
अपनी जान को सुरक्षित रखें। समझ लीजिए की सड़क पर बाइक या स्कूटर चलाते हुए हेलमेट लगाना उतना जरुरी जितना कि कार और हवाई जहाज टेक ऑफ करते हुए सीट बेल्ट बांधना जरूरी है। जरा सी लापरवाही और सीधे पहुंचे अस्पताल और अपनी जान पर आ जाती है। भारत के सुरक्षा नियमों के तहत भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है! चालान से बचने के लिए हेलमेट को माथे पर सजा लेने से कुछ नहीं होगा! वाहन चलाते समय अगर ठीक ढंग से हेलमेट नहीं पहना है तो हजारों रुपए का जुर्माना पड़ सकता है!
कई लोग सड़क पर चलते समय खुद की बजाय बाइक -स्कूटी को हेलमेट पहना देते हैं तो कुछ लोग हेलमेट डिग्गी में भी रखे रहते हैं,
सोचने की बात की गाड़ी को हेलमेट क्यों पहनाना! तो जनाब हेलमेट की जरूरत बाइक के हैंडल को नहीं,आपके सिर को है
हेलमेट न पहनने से देश में प्रत्येक वर्ष लाखों लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं जिससे परिवार को एक बड़ी हानि उठानी पड़ती है! इसलिए हेलमेट पहनना सभी के लिए बहुत जरूरी है! सभी को हेलमेट पहनने की आदत डालनी चाहिए, इस सड़क सुरक्षा के नियमों के लिए खुद भी जागरूक हो और दूसरों को भी जागरूक करें। Verma doi