29 दिसंबर को रेडियंट पब्लिक स्कूल में को होगी स्वामी ब्रह्मानन्द विचार गोष्ठी।
गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को करियर बनाने के दिए जाएंगे टिप्स।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा)। रेडियंट पब्लिक स्कूल डोईवाला में लक्ष्य उत्तराखण्ड लक्ष्य के अध्यक्ष लेफ़्टिनेंट अशोक वर्मा की अध्यक्षता और महामंत्री दीपक लोधी के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। जिस बैठक में 29 दिसम्बर को रेडियंट पब्लिक स्कूल में होने वाली “स्वामी ब्रह्मानन्द विचार गोष्ठी की तैयारी को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उत्तराखण्ड लक्ष्य के अध्यक्ष लेफ़्टिनेंट अशोक वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के बुद्धिजीवी सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को बताया जाएगा की किस तरह से आप अपने करियर को बना सकते हो और एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हो। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम को विभिन्न राज्यों में समय-समय पर आयोजित किया जाता है। उत्तराखंड लक्ष्य के अध्यक्ष लेफ़्टिनेंट अशोक वर्मा, महामंत्री दीपक लोधी एवं विरिष्ठ अधिवक्ता सुशील वर्मा, उत्तराखंड जॉइंट कमिश्नर अमर पाल सिंह लोधी आदि मौजूद थे। Verma doi