अधिवक्ताओं की मूल जरूरत पर देरी बर्दाश्त नहीं। अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा
परवादून बार ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की माँग
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
देहरादून बार एसोसियेशन की चैंबर निर्माण मांग को परवादून बार एसोसियेशन डोईवाला ने पूरी मजबूती से समर्थन दिया है। 3 और 4 दिसंबर को परवादून बार के पदाधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचे और समर्थन पत्र सौंपकर सरकार पर जल्द भूमि उपलब्ध कराने का दबाव बनाया।
सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि अधिवक्ताओं को अस्थायी और असुविधाजनक स्थानों पर काम करना पड़ रहा है, जिससे पेशेवर कार्यक्षमता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है और देरी अब किसी भी रूप में स्वीकार नहीं।
परवादून बार ने साफ किया कि यदि आवश्यक हुआ तो संगठन इस आंदोलन में और सक्रिय भूमिका निभाएगा।
इस दौरान अधिवक्ता अशरफ अली, संदीप जोशी, साकिर हुसैन, महेश लोधी, महताब आलम, तरन्नुम सलीम, भास्कर बलूनी, मोहम्मद शाहरुख, अतुल कुमार, आशु भट्ट, राज सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।



