Blog

अधिवक्ताओं की मूल जरूरत पर देरी बर्दाश्त नहीं। अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा

परवादून बार ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की माँग

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
देहरादून बार एसोसियेशन की चैंबर निर्माण मांग को परवादून बार एसोसियेशन डोईवाला ने पूरी मजबूती से समर्थन दिया है। 3 और 4 दिसंबर को परवादून बार के पदाधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचे और समर्थन पत्र सौंपकर सरकार पर जल्द भूमि उपलब्ध कराने का दबाव बनाया।

परवादून बार एसोसियेशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि चैंबर न होने से अधिवक्ताओं का दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है और इससे मुकदमों की तैयारी में कठिनाई आती है। उन्होंने कहा कि चैंबर निर्माण अधिवक्ताओं की मूल जरूरत है और सरकार को इस पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए।

सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि अधिवक्ताओं को अस्थायी और असुविधाजनक स्थानों पर काम करना पड़ रहा है, जिससे पेशेवर कार्यक्षमता प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है और देरी अब किसी भी रूप में स्वीकार नहीं।

परवादून बार ने साफ किया कि यदि आवश्यक हुआ तो संगठन इस आंदोलन में और सक्रिय भूमिका निभाएगा।

इस दौरान अधिवक्ता अशरफ अली, संदीप जोशी, साकिर हुसैन, महेश लोधी, महताब आलम, तरन्नुम सलीम, भास्कर बलूनी, मोहम्मद शाहरुख, अतुल कुमार, आशु भट्ट, राज सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button