होली त्यौहार के अवसर पर चीनी मिल डोईवाला से गन्ना मूल्य भुगतान हेतु 708.31 लाख की छठी किश्त जारी होने पर कृषकों में खुशहाली।

डोईवाला 13 मार्च (राजेंद्र):
डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड डोईवाला द्वारा भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 हेतु 15 जनवरी से 21 जनवरी तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान हेतु छठी किश्त जारी की गई। जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को 250.22 लाख, देहरादून समिति को 230.19 लाख, ज्वालापुर समिति को 60.79 लाख, रुड़की समिति को 135.12 लाख, दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को 13.88 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को 4.83 लाख, लक्सर समिति को 13.28 लाख, कुल 708.31 लाख का गन्ना मूल्य भुगतान जारी किया गया, जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।
शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह ने बताया कि इस भुगतान से पूर्व मिल द्वारा पाँच किश्तों में भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 में 14.1. 2025 तक आपूर्ति किये गये गन्ने का कुल 4,026.60 लाख का भुगतान समितियों को भेजा गया था तथा आज पुनः पेराई सत्र 2024-25 हेतु 15.1.2025 से 21.1.2025 तक कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान हेतू 708.31 लाख की छठी किश्त जारी कर दी गई है। मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में अभी तक गन्ना मूल्य मद में कुल 47 करोड़ 35 लाख का भुगतान किया जा चुका है जबकि विगत पेराई सत्र में आतिथि तक 45 करोड़ 48 लाख का भुगतान किया गया था।
अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना शीघ्र आपूर्ति करने का अनुरोध किया है। सहकारी गन्ना विकास समितियों के कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की छठी किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य सरकार एवं चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डी०पी०सिंह० का आभार व्यक्त किया गया। किसानों का गन्ना भुगतान करने पर किसान नेता सुरेंद्र सिंह खालसा,दरपान बोरा, प्रेम पांचाल, उम्मेद बोरा, गौरव सिंह चौधरी, करण सिंह बोरा, राजेंद्र तड़ियाल, गुरदीप सिंह, ताजेंद्र सिंह, याकूब अली ईश्वर चंद्र अग्रवाल आदि ने आभार जताया है। वर्मा doi