नगर पालिका परिषद जनहित की समस्याओं का तुरंत करेगी समाधान। चेयरमैन नरेंद्र सिंह नेगी
पालिका क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सभी विभागों के साथ होगी बैठक। नेगी

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने सभासदों और पालिका के अधिकारियों के साथ पालिका के वार्डो का भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने वार्ड नंबर 3 बन रही सड़क और वार्ड नंबर 7 भानियावाला में पालिका के सभासद और अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी को साथ लेकर स्थानीय निवासियों बीच पहुंचकर समस्याओं को सुना। वार्ड नंबर 7,आदर्श नगर,गली नंबर 19 स्थानीय निवासी सागर भट्ट और रोशन ने बताया कि बरसात के दिनों में गली पानी की निकासी नहीं हो पाती, जिस गली में पानी भर जाता है और स्कूली बच्चों और नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी और अवर अभियंता अखिलेश खंडूरी ने बताया कि गली के बीच में लगभग 5 शॉक पिट बनाए जाएंगे। जिससे स्थानीय निवासियों का गली मे बरसाती पानी भरने से दिक्कतों से निजात मिलेगी। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सभी विभागों के साथ बैठकर जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिससे नगर पालिका के नागरिकों को समस्या का सामना न करना पड़े। इस मौके पर पूर्व सभासद हिमांशु राणा,मदन बटुला, अजय रावत, सत्ते सिंह, अनीता, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता आदि आदि मौजूद रहे। verma doi news no 1