Blog

लच्छीवाला वन रेंज की टीम ने जंगली जानवर सांभर के दो कटे हुए सिर के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार।

अवैध जंगली जानवर के शिकार में शामिल फरार दो आरोपी की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम।

खबर को सुनें

डोईवाला 26 मई (राजेंद्र वर्मा):
लच्छीवाला वन रेंज की टीम ने डोईवाला के बाजावाला में छापेमारी कर जंगली जानवर सांभर के दो कटे हुए सिर के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। टीम ने महिला के पास से 19 किलो कच्चा मांस तथा लगभग 1 किलो पकाया हुआ मांस भी बरामद किया है। वन टीम ने महिला के खिलाफ संबंधित कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। वन विभाग की इस कार्यवाही से वन क्षेत्र में अवैध शिकार करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Oplus_16908288
लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि रविवार के देर शाम सूचना मिली कि डोईवाला के बाजावाला निवासी एक व्यक्ति बीरेंद्र सिंह अपने घर से अवैध जंगली जानवर सांभर का मांस बेच रहा है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही को लेकर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रविवार की देर शाम 10.30 बजे आरोपी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान आरोपी बीरेंद्र सिंह मौके से फरार हो गया। टीम ने घर की तलाशी ली तो उसके घर से जंगली जानवर सांभर के दो कटे हुए सिर,19 किलो कच्चा मांस तथा लगभग 1 किलो पकाया हुआ मांस मिला। घर पर मौजूद आरोपी बीरेंद्र सिंह की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया गया कि घर पर इनके द्वारा जंगली जानवर का यह मांस ₹200 किलो के हिसाब से बेचा जाता है इसमें इसके पति के साथ-साथ खैरी निवासी धर्मेद्र उर्फ सुम्मी भी शामिल है।
पूजा पत्नी वीरेन्द्र सिंह को उपरोक्त सामग्री सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हेतु सक्षम अधाकरी के समक्ष पेश कर नायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वन विभाग की इस छापेमारी की कार्रवाई की सूचना से आरोपी बीरेंद्र सिंह और उसके साथ शामिल खैरी निवासी धर्मेद्र उर्फ सुम्मी मौके से फरार हो गए है। इन दो आरोपियों की तलाश के लिए वन विभाग द्वारा एक टीम का गठन किया गया है जो जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। टीम में वन दरोगा इतेंद्र बर्तवाल, वन दरोगा चण्डी उनियाल, वन दरोगा अंकित सिंह, वन आरक्षी वपिल सिंह, वन बीट अधिकारी सीमा मिश्रा, वन बीट अधिकारी मीना, वन बीट अधिकारी प्रदीप सिंह, उपनल कर्मी दीपक सिंह, उपनल कर्मी आदि शामिल थे।
लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि इससे पूर्व भी डोईवाला की केशवपुर बस्ती से अवैध जंगली जानवर का मांस बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। बताया कि वन विभाग की टीम जंगली जानवरों के अवैध मांस को बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाती रहती है आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही और तेज की जाएगी।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button