Blog

बाबा मोहित दरबार में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ।

एसबी मेडिकेयर की टीम ने सराहनीय कार्य करने पर बाबा मोहित वर्मा को किया सम्मानित।

खबर को सुनें
Oplus_131072
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
बाबा मोहित दरबार माजरीग्रांट के तत्वाधान में एस बी मेडिकेयर एन्ड डाइग्नोस्टिक सेंटर के सहयोग से दरबार के प्रांगण में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर सराहनीय कार्य करने पर एसबी मेडिकेयर की टीम ने दरबार बाबा मोहित दरबार के अध्यक्ष मोहित वर्मा बाबा को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, सीबीसी जैसी जांचे निःशुल्क की गई व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका द्वारा महिलाओं को परामर्श दिया गया व जनरल फिजिशियन डॉ राहुल द्वारा परामर्श दिया गया, डॉ प्रशांत द्वारा भी जनता को परामर्श दिया गया व साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
Oplus_131072

आयोजकों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर एसबी मेडिकेयर एन्ड डाइग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर दीपक त्यागी व सन्दीप कोहली ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला मेडिकल केम्प है, जिसकी शुरुआत दरबार बाबा मोहित के अध्यक्ष डॉ मोहित वर्मा के प्रेरणा से हो पाया है और वह भविष्य में भी इसी तरह से शिविर आयोजित करते रहेंगे। माजरी ग्रान्ट के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह दरबार क्षेत्र के लिए निरन्तर सराहनीय कार्य कर रहा है। कुछ समय पूर्व भी नेत्र जाँच शिविर व रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया था,मोहित बाबा दरबार में समय समय पर ऐसे आयोजनों को करता रहता है जो कि अपने आप मे सराहनीय प्रयास है। दरबार में आई जनता द्वारा बताया गया कि हम दरबार से वर्षो से जुड़े हैं और बाबा जी जनता की सेवा लगातार करते रहते हैं। इस अवसर पर बाबा मोहित दरबार से जुड़े सदस्यों ने मेडिकल केम्प को सफल बनाने में अपना योगदान दिया इस अवसर पर दरबार के सचिव चतर सिंह वर्मा ,आदित्य जौहर, कमल अरोड़ा , अजय कुमार , विनय राजवंशी, अमन कुमार, वीरेन्द्र , नागेन्द्र , रचित, अमीषा ,दीपशिखा, अंजू बिष्ट आदि मौजूद रहे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button