डोईवाला क्षेत्र में बिना अनुमति के कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर खड़े हो रहे कंक्रीट के जंगल, एमडीडीए कुंभकरणीय निद्रा में लिन। दलजीत सिंह
अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, विभिन्न विषयों पर चर्चा।

डोईवाला 10 जून (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला के गन्ना समिति के किसान भवन में अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह की अध्यक्षता तथा मंडल संयुक्त सचिव हरीश कुमार के संचालन में आयोजित की गई।
बैठक में सदस्यता व फंड अभियान पर चर्चा के अलावा किसानों की मूलभूत समस्याओं जैसे गन्ना भुगतान एवं डोईवाला में बस स्टॉपेज बनाने तथा रेलवे स्टेशन पर कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज पर भी चर्चा की गई। साथ ही क्षेत्र में हो रही कृषि भूमि पर प्लाटिंग को लेकर एमडीए को ज्ञापन देने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में किसान सभा की सदस्यता सभी ग्राम कमेटियों द्वारा पूर्ण कर ली गई तथा दिल्ली में बनने वाले किसान भवन हेतु फंड अभियान अभी जारी है जो शीघ्र ही पूर्ण करते हुए जिला केंद्र को भेज दी जाएगी ।
जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर कृषि भूमि पर प्लाटिंग कर बिना अनुमति के मकान बनाए जा रहे हैं और एमडीडीए विभाग हाथ पैर हाथ धरे सो रहा है उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही इसको लेकर किसान सभा एम डी डी ए विभाग एवं उप जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करेगी।
बैठक मे संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह व किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि डोईवाला गन्ना मिल द्वारा अभी तक बकाया गन्ना भुगतान न करना किसानों के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि अखिल भारतीय किसान सभा 12 जून दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे गन्ना मिल के अधिशासी निदेशक से मिलकर शीघ्र भुगतान का ज्ञापन प्रेषित करेगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी किसानों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
बैठक में उपस्थित किसान साथियों ने गन्ना समिति के चुनाव पर विचार करते हुए कहा कि सभी कमेटियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में डेलिगेट चुनकर समिति के चुनाव में हिस्सेदारी ले ताकि किसान सभा द्वारा किसानों की लड़ाई को मजबूती से लड़ी जा सके।
बैठक को मंडल उपाध्यक्ष अनूप कुमार पाल, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह एवं हरबंस सिंह गुरु जी ने भी संबोधित किया।
बैठक में जगजीत सिंह, गुरचरण सिंह, मोहम्मद इकराम, प्रेम कुमार पाल,भविंदर सिंह, किशन सिंह आदि किसान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Verma doi