Blog

डोईवाला में कांग्रेसियों का प्रदर्शन,सीएम धामी का पुतला फूंका।

कांग्रेस ने युवक के खुदकुशी प्रकरण की उठाई सीबीआई से जांच की मांग।

खबर को सुनें
देहरादून, 22 अगस्त:
मुख्यमंत्री के करीबी भाजपा युवा नेता हिमांशु चमोली पर मानसिक एवं आर्थिक रूप से उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए जौलीग्रांट के एक युवक जीतेन्द्र नेगी के आत्महत्या किए जाने के प्रकरण से गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में डोईवाला चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। कांग्रेस ने इस मामले में आरोपी भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आवाज उठाएगा।
डोईवाला चौक पर प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता उनियाल ने कहा, भाजपा नेताओं के खनन, जमीन और शराब माफिया से गहरे रिश्ते हैं। इन रिश्तों की एक कड़ी के रूप में हिमांशु चमोली की काली करतूत सामने आई है। प्रदेश सरकार और भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड में अवैध खनन और शराब के माफिया को संरक्षण दिया है। प्रापर्टी के गोरखधंधे में भाजपा नेताओं के कारनामे सामने आते रहे हैं।
परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उनियाल ने कहा कि आर्थिक शोषण से परेशान होकर एक युवा को आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी भाजपा नेता चमोली को मुख्यमंत्री और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का संरक्षण प्राप्त है, जिसकी वजह से वह जनता का शोषण कर रहा है।
डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा की पिछले दिनों भी हिमांशु चमोली ने डोईवाला क्षेत्र के युवकों का उत्पीड़न किया था। सिर्फ गिरफ्तारी ही काफी नहीं है; मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उनियाल ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगी।
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष उमेद बोरा,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,जिला उपाध्यक्ष सुनील बर्मन,रेखा बहुगुणा,जिला महासचिव राहुल सैनी,संदीप थापा,शार्दूल नेगी,मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह, रहीस अहमद, जिला अध्यक्ष एस सी विभाग जीतेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस सन्नी प्रजापति, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस सावन राठौर, एन एस यू आई विधानसभा अध्यक्ष राहुल आर्य, देवराज सावन, महिपाल सिंह रावत,अफसाना अंसारी,वैभव जिंदल,रेखा कांडपाल सती,प्रवीण सैनी, आशिक अली,स्वतंत्र बिष्ट,अमित सैनी, साजिद अली, आरिफ अली, वसीम, साहिल,मुकेश बहुगुणा, वरुण गुप्ता, आदित्य जौहर,मोइन,शुभम काम्बोज,मनोज रावत,सूरज भट्ट,हर्षित उनियाल,विवेक रावत,परमजीत सिंह,आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button