Blog

मोदी ने कैसे देश को विश्व की उंचाईयों पर पहुंचाया। सैनी

आगामी निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नं 5 के कार्यकर्ताओं की बैठक।

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला के जॉलीग्रांट के बिचली जौली में आगामी निकाय चुनाव को लेकर वार्ड नं 5 के कार्यकर्ताओं और सम्मानित लोगों वार्ड के चुनाव प्रभारी संजीव सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वार्ड नं 5 के चुनाव प्रभारी संजीव सैनी ने कहा कि कुछ दिनों में नगर पालिका चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को कमरकस लेनी चाहिए और एक जुट होकर सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर बताएं। सैनी ने बताया कि मोदी ने कैसे देश को विश्व की उंचाईयों पर पहुंचाया। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा की सभी को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए तैयार रहना है ।

Oplus_131072
इस अवसर पर वार्ड नंबर 5 बिचली जॉली के प्रभारी संजीव सेनी, संगीता डोभाल, सोनी मनवाल, पुष्पा मनवाल, शोभा डोभाल, बबीता भंडारी, पुष्पा कुमाई, राजकुमार पुंडीर, उद्धम सिंह सोलंकी ,कमलेश कुमार, सुरेंद्र नेगी, जयकृत जी (SDRF),मुकेश डोभाल , विनोद चंदेल, सुदेश मोहन,मदन त्यागी, सत्यपाल रावत, डॉ रघुवीर सोलंकी, राजवीर सिंह रावत, रतन पवार, गंभीर सिंह रावत ,नरेंद्र पयाल, श्याम सिंह प्याल, दीप चंद सिंह, धनवीर पुंडीर , प्रसन्न लाल तिवारी, जितेंद्र तिवारी सुभाष सिलस्वाल , सुनील शर्मा , नंदकिशोर शर्मा जी, मनोज शर्मा जी, सर्वेश शर्मा , संदीप सोलंकी जी, सुधीर सोलंकी जी, सावा पुंडीर , विक्रम राणा , आदेश पवार , आदेश शर्मा , सुरेश चंद्र , महेश शर्मा , हेम पैन्यूली , वीरेंद्र भंडारी, राजेश डोभाल, बीर सिंह, जगमोहन मनवाल जी, बलबीर सिंह पुंडीर, राजेंद्र प्रसाद मंमगाई, शमशेर मनवाल आदि उपस्ति थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button