Blog
होम कम्पोस्टिंग के महत्व व तकनीक की जानकारी दी

डोईवाला 10 जून (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के तहत होम कम्पोस्टिंग प्रशिक्षण एवं स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को नगर के वार्ड संख्या एक मिस्सरवाला में आयोजित कार्यक्रम में पालिका प्रशासन ने वन फाउंडेशन के सहयोग से आम नागरिकों को होम कम्पोस्टिंग के महत्व व तकनीक की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि घरेलू कचरे का उचित निस्तारण और कम्पोस्टिंग न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है बल्कि इससे गीले कचरे की समस्या को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, सभासद मनीष धीमान, अजय चौहान, सुनील रावत आदि थे।
Verma doi