अपने भक्तों के कष्टों को हरते हैं साई बाबा । प्रेमलता रावत
डोईवाला नगर में हुआ विशाल साई पालकी का आयोजन।

डोईवाला 23 फरवरी (राजेंद्र):
साई कृपा धाम मंदिर डोईवाला की और से नगर क्षेत्र में बैंड बाजों के साथ विशाल साई पालकी का आयोजन किया। नगर के व्यापारियों सामाजिक संस्थाओं ने सांई पालकी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
डोईवाला रविवार को देहरादून रोड स्थित साई कृपा धाम मंदिर से विशाल साई पालकी पालकी का आयोजन किया गया। साई पालकी के आगे बैंड बजे के साथ श्रद्धालु गण झूमते गाते चल रहे थे।
साई बाबा तेरे हजारों हाथ, मेरे घर के सामने साई तेरा मंदिर बन जाए, साई तेरे नाम के दीवाने हो गए, दीपावली मनाई सुहानी, साई भोला भंडारी साई भोला भंडारी आदि भक्ति गानों पर तमाम श्रद्धालुओं गण झूमने लगे । साई कृपा धाम मंदिर की प्रेमलता रावत ने बताया कि सच्चे मन से साई बाबा से फरियाद करने पर आपकी मुराद पूरी होती है, साई मंदिर धाम में हर बृहस्पतिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है। श्रद्धालु गण साई बाबा को फूल, अगरबत्ती , चना -मुरमुरे का प्रसाद चढाते हैं। पालकी देहरादून रोड से होती हुई ,ऋषिकेश रोड ,रेलवे रोड, घराट गली ,मिल रोड , जयासवाल मार्किट, प्रेम नगर से होती हुई, वापस देहरादून रोड शक्ति भवन मंदिर में समापन हुआ ।जहां सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। साई पालकी में प्रेमलता रावत, सुनील अरोड़ा, पुरुषोत्तम पाल, कविता अरोड़ा, मनीष धीमान,सुरेश चन्द, हरिश्चंद्र वर्मा , चंद्रकांता वर्मा,विक्रांत वर्मा, रोहित कौशल,अर्पणा ,अदिति, चमन लाल,विशाखा, किरण पाल आदि श्रद्धालु मौजूद थे। Verma doi