छात्र-छात्राओं को पंजाबी, गढ़वाली, उर्दू में करना सिखाया सामान्य वार्तालाप।
पब्लिक इंटर कॉलेज में भाषा समर कैंप का मंगलवार को किया गया विधिवत उद्घाटन।

संपर्क करें। 8077848132
डोईवाला 27 मई (राजेंद्र वर्मा):
पब्लिक इंटर कॉलेज में भाषा समर कैंप का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। कैंप में पहुंचे छात्र-छात्राओं को योग, व्यायाम कराने के साथ, गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी भाषाओं मे सामान्य वार्तालाप के बारे में बताया गया। सात दिवसीय कैंप के प्रथम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बहु भाषा विद सरदार रविंद्र सिंह सैनी ने छात्र-छात्राओं को पंजाबी, गढ़वाली, उर्दू में सामान्य वार्तालाप करना सिखाया, उन्होंने कहा कि भाषा हमारी पहचान है हमें अपनी मातृभाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं पर भी अधिकार होना चाहिए, उन्होंने कहा कि प्रयासों से किसी भी भाषा पर अपनी पकड़ को बनाया जा सकता है। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि सरकारी व अशासकीय विद्यालयों में भाषा समर कैंप का उद्देश्य यहां पर अध्यनरत विद्यार्थियों को अपनी बोली एवं भाषाओ से परिचित कराना है। कैंप के सहायक नोडल अधिकारी अश्वनी गुप्ता ने बताया कि कैंप 27 मई से 2 जून तक चलेगा, जिसमें लगभग 80 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंप में आने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न भाषाओं के ज्ञान के साथ उनके सर्वांगीण विकास को भी ध्यान में रखकर कार्य योजना बनाई गई है। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया। कैंप के प्रथम दिन की मार्गदर्शक शिक्षिकाएं राधा गुप्ता, चारू वर्मा ने योग क्रियाएं कराने के साथ छात्र-छात्राओं को आर्ट एंड क्राफ्ट की जानकारी भी दी। इस अवसर पर शिक्षक सुदेश सहगल आशुतोष डबराल चेतन प्रसाद कोठारी मयंक शर्मा उदय सिंह पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। वर्मा doi