Doiwala newsउत्तराखंडशिक्षा
अमर शहीद दुर्गामल्ल को उनकी शहादत दिवस पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में पत्रिका धरोहर का हुआ लोकार्पण ।
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमर शहीद दुर्गा मल्ल की शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा को फूल माला पहनाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके में क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला, नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी तथा गोरखाली सभा के सदस्यों के द्वारा प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट सहित समस्त प्रध्यापक वर्ग एव छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की ।

प्राचार्य प्रो भट्ट द्वारा सभी आगंतुक का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम में विक्रम नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, सभासद ईश्वर रोथान , अरुण सोलंकी , राकेश डोभाल, ललित पंत, प्रकाश कोठारी, मनमोहन नौटियाल , रजनीश , आयुष कुमाई उपस्थित रहे । महाविद्यालय से डॉ राखी पंचोला, डॉ अनुराग भंडारी,डॉ पूर्ण सिंह खाती, प्रो इंदिरा जुगरान,,डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ पार्वती, डॉ एएस ब्लूरी, डॉ विक्रम पंवार, डॉ राकेश भट्ट, डॉ भावना जोशी, डॉ भगवती, डॉ संगीता रावत आदि समस्त प्रध्यापक वर्ग एव राजकिरण शाह,मोहित डंगवाल सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट और संचालन डॉ अंजली वर्मा ने किया ।



