गोपाल शर्मा बने बसपा के देहरादून के जिला उपाध्यक्ष।
आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बसपा दमखम के साथ लड़ेगी चुनाव। सिंह
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
बहुजन समाज पार्टी द्वारा देहरादून जिला कार्यालय में एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष के पी सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से उत्तराखंड प्रदेश के महासचिव सत्येंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। बैठक में प्रदेश महासचिव सत्येंद्र सिंह ने दो देहरादून जिला प्रभारीयों दिग्विजय सिंह एवं सुरेंद्र कुमार ज्जानिया की मनोनीयन की घोषणा की तथा जिला अध्यक्ष के पी सिंह ने देहरादून जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों की घोषणा की जिले की कार्यकारिणी में डोईवाला नगर पालिका के पूर्व सभासद गोपाल शर्मा को देहरादून जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया। जिला अध्यक्ष के पी सिंह ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देशों के अनुसार पार्टी का जनाधार बढ़ाने का कार्य करेंगे प्रदेश महासचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि 2027 में उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव होने हैं सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए घर-घर जाकर लोगों की समस्या सुने और उसे शासन प्रशासन स्तर पर उठाएं बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज को लेकर साथ चलती है उन्होंने कहा की पार्टी उत्तराखंड की सभी सीटों पर बढ़-चढ़कर चुनाव लड़ेगी।



