अवैध खनन पर कार्रवाई करने वाली फ्लाइंग टीम से अभद्रता और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला क्षेत्र की सॉन्ग और सुसवा नदी में अवैध खनन की लगातार मिल रही शिकायत के बाद अवैध खनन के वाहनों को पकड़ने निकली निजी कंपनी की फ्लाइंग टीम से कुछ लोगों पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है। कंपनी की फ्लाइंग टीम ने कोतवाली में इस मामले की नाम दर्ज लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि खनन का कार्य करने वाली कैलाश रिवर वेड मिनलरल्स कंपनी के डोईवाला फ्लाइंग इंचार्ज अरविंद सिंह ने इस संबंध में शिकायत दी है। जिसमें बताया कि 30 व 31 अक्टूबर की रात में सौंग नदी में अवैध खनन होने की सूचना पर वह टीम के साथ चांदमारी रोड पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास अवैध खनन के वाहनों को पकड़ने के लिए खड़े थे। बताया कि उन लोगों ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से भागकर जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध एनसीआर काटी गई है। मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



