उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की आमरण अनशन की घोषणा।
देहरादून में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के सदस्यता अभियान में युवाओं-महिलाओं का उत्साहपूर्ण जुड़ाव।
डोईवाला देहरादून।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने आज प्रेस वार्ता में उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त के गठन की मांग को लेकर अपनी पार्टी की ओर से सख्त रुख अपनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे महाराष्ट्र में लोकायुक्त अधिनियम के पूर्ण क्रियान्वयन की मांग को लेकर 30 जनवरी 2026 से रालेगन सिद्धि में आमरण अनशन शुरू करने जा रहे हैं।
इस अनशन का उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में मजबूत व्यवस्था सुनिश्चित करना है, जिसकी मांग वर्षों से लंबित है।
शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि उत्तराखंड में भी अन्ना हजारे पहले आ चुके हैं और यहां लोकायुक्त की स्थापना की बात की गई थी, लेकिन आज तक इसका गठन नहीं हो पाया है।
उत्तराखंड लोकायुक्त अधिनियम 2014 पारित होने के बावजूद, राज्य सरकार ने लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की है।
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कई बार राज्य सरकार को लोकायुक्त नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें मार्च 2023 में कोर्ट ने लोकायुक्त संस्थान की स्थिति और उसके गठन से अब तक हुए खर्च का खुलासा करने को कहा था।
इसके अलावा, जून 2023 में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को 8 सप्ताह के भीतर लोकायुक्त नियुक्त करने का आदेश दिया था।
फरवरी 2025 में हाई कोर्ट ने लोकायुक्त नियुक्ति में देरी पर असंतोष जताया और राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाया।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड में लोकायुक्त के गठन को लेकर कई आंदोलन हो चुके हैं, जिसमें जनहित याचिकाएं (पीआईएल) दाखिल की गई हैं, जैसे हल्द्वानी निवासी रवि शंकर जोशी द्वारा दायर पीआईएल।
लोकायुक्त कार्यालय पर लगभग 2-3 करोड़ रुपये का भारी-भरकम खर्च हो रहा है, लेकिन बिना लोकायुक्त नियुक्ति के यह व्यर्थ साबित हो रहा है।
राज्य सरकार की ओर से इस मुद्दे पर बार-बार वादे किए गए हैं, लेकिन क्रियान्वयन में देरी जारी है, जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।
शिवप्रसाद सेमवाल ने घोषणा की कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड में सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में 30 जनवरी 2026 से ही आमरण अनशन शुरू करेगी।
पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक इस आंदोलन में शामिल होंगे, ताकि राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त शासन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों से इस मांग का समर्थन करने की अपील की।
प्रेस वार्ता में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नौटियाल, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी योगेश ईष्टवाल, प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, दयाराम मनोरी, सुरेश शर्मा, जगदंबा बिष्ट, सुशीला पटवाल, शांति ठाकुर, रजनी कुकरेती आदि तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
डोईवाला देहरादून।
उत्तराखंड की क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी लगातार अपनी जड़ें मजबूत कर रही है। शनिवार को आयोजित विशेष सदस्यता अभियान में दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। नए सदस्यों का पार्टी नेतृत्व ने भव्य स्वागत किया और उन्हें राष्ट्रवादी विचारधारा से जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) के पद पर सचिन शाह तथा महिला युवा प्रकोष्ठ की अध्यक्ष के पद पर मोनिका कौशिक की नियुक्ति की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल और प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने नए सदस्यों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा, “पार्टी की नीतियां उत्तराखंड की जनता, विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं के उत्थान पर केंद्रित हैं। नए सदस्यों का जुड़ाव हमें और अधिक सशक्त बनाएगा।” प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर बल देते हुए कहा, “पार्टी महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उनके अधिकारों की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर कई प्रमुख युवा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय दलों को छोड़कर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का दामन थामा। शामिल होने वाले प्रमुख नामों में हेमा कोटनाला, मृदुला कौशिक, आदित्य खरोला, हरीओम पंवार, प्रशांत राठौर, आदित्य, प्रशांत चमोली, तरुण, लक्ष्य, ऋषि नेगी, भूपेंद्र पुरोहित, भूपेंद्र रावत, ऋतिक, निहाल, जुबैर उर्फ केशव कुमार, रोबिन धामी, जावेद, पंकज कंवर और नवीन जखवाल आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, योगेश ईष्टवाल, नवीन पंत, भगवती प्रसाद नौटियाल, भगवती प्रसाद गोस्वामी, दयाराम मनौड़ी, विनोद कोठियाल, श्रवण, सुभाष नौटियाल, शशी रावत, महानगर अध्यक्ष बसंती गोस्वामी, मीना बहुगुणा, शुशीला पटवाल, जगदम्बा बिष्ट, मीना थपलियाल, रजनी कुकरेती, शांति चौहान, सुमन रावत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पदाधिकारियों ने नए सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और आगामी कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताई। पार्टी जनहित के मुद्दों पर संघर्षरत है और जनता तक अपनी पहुंच निरंतर बढ़ा रही है।



