लच्छीवाला रेंज वन प्रभाग में हरित योग, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन।

डोईवाला 5 जून (राजेंद्र वर्मा):
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर लच्छीवाला रेंज वन प्रभाग में हरित योग, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य मातृप्रेम को प्रकृति से जोड़ते हुए वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना है। इस मौके इतेंद्र बर्तवाल, चण्डी उनियाल, अंकित सिंह, वपिल सिंह, सीमा मिश्रा, मीना, प्रदीप सिंह दीपक सिंह आदि कर्मचारी मौजूद थे। Verma doi