Blog

तीन विद्यालयों के आवश्यकता मंद 125 छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्रो का किया वितरण।

विद्यार्थियों को एकाग्र होकर अपने लक्ष्य के प्रति रहना चाहिए जागरूक। दिनेश प्रताप सिंह

खबर को सुनें

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा) डोईवाला समाज सेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने नगर के तीन विद्यालयों के आवश्यकता मंद 125 छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्रो का वितरण किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डोईवाला शुगर कंपनी के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को एकाग्र होकर अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए समाज सेवी संस्थाएं उत्प्रेरण का काम करती हैं।
सोमवार को पब्लिक इंटर कॉलेज मे संस्था के कार्यक्रम में आवश्यकता मंद छात्र छात्राओ को ऊनी वस्त्रो का वितरण किया गया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार जनहित में कार्य करना चाहिए परमार्थ से बड़ी कोई सेवा नहीं है । संस्था के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि संस्था विगत 24 वर्षों से जनहित के कार्यों को कार्य कर रही है हमारा उद्देश्य समाज के आवश्यकता मंद लोगों तक मदद को पहुंचना है। इस बार 350 बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरण संस्था का उद्देश्य है।

Oplus_131072

इससे पूर्व मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी विद्यालय के प्रबंधक मनोज नौटियाल अधिवक्ता मनोज सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी समाजसेवी राजन गोयल, प्रमुख व्यवसायी राकेश गुप्ता, नेत्रपाल रोहिल्ला अरविंद शर्मा के अलावा संस्था के जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल जिला महामंत्री नवल किशोर यादव ब्लॉक अध्यक्ष सुषमा आर्य कोषाध्यक्ष विनय जिंदल ओमप्रकाश काला, सुदेश सहगल, तेजवीर सिंह, आशुतोष डबराल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे । verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button